IIFA 2025:Silver Is The New Gold जयपुर में होगी भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य रात, फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज होंगे शामिल
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स) 2025 का भव्य आयोजन इस बार राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में होगा। यह महोत्सव 8-9 मार्च 2025 को होगा और खास बात यह है कि इस बार IIFA अपने 25 साल पूरे कर रहा है, जिसका जश्न पूरे ग्लैमर और जोश के साथ मनाया जाएगा।
IIFA 2025 – ‘Silver Is The New Gold’
IIFA 2025 की थीम ‘Silver Is The New Gold’ होगी, जो इसके 25 साल पूरे होने के ऐतिहासिक मौके को सेलिब्रेट करने के लिए रखी गई है। भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार, निर्माता, निर्देशक, संगीतकार और इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज इस खास आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
इंडस्ट्री के बड़े नाम होंगे शामिल
इस मेगा इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज शिरकत करेंगे। हाल ही में आयोजित एक इवेंट में IIFA के को-फाउंडर आंद्रे टिम्मिन्स के साथ रेखा, राकेश रोशन, जावेद अख्तर, डेविड धवन, जैकी श्रॉफ, और महिमा चौधरी नजर आए। इससे साफ है कि IIFA 2025 इंडस्ट्री के दिग्गजों से सजी एक ऐतिहासिक रात होगी।
IIFA के मंच पर शाहिद कपूर का धमाकेदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स में शुमार शाहिद कपूर इस बार IIFA 2025 के मंच पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांधने वाले हैं। शाहिद कपूर ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा,
“IIFA मेरे करियर के कुछ सबसे यादगार पलों का हिस्सा रहा है। हर बार इस मंच पर परफॉर्म करना मेरे लिए घर जैसा अहसास कराता है। जयपुर में होने जा रहा IIFA 2025 बेहद खास है क्योंकि यह इसका सिल्वर जुबली एडिशन है। राजस्थान की भव्यता और संस्कृति इस आयोजन को और खास बना देगी। मैं इस परफॉर्मेंस के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
जयपुर के लिए गर्व का क्षण
IIFA 2025 का आयोजन जयपुर में होना राजस्थान के लिए भी गर्व की बात है। यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा और राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को एक नया मंच देगा।
बॉलीवुड प्रेमियों के लिए यह खबर किसी उत्सव से कम नहीं है। तो तैयार हो जाइए, IIFA 2025 जयपुर में भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार जश्न का हिस्सा बनने के लिए! 🎥✨
IIFA 2025 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां:
📅 तारीख: 8-9 मार्च 2025
📍 स्थान: जयपुर, राजस्थान
🎭 आयोजन: IIFA अवॉर्ड्स 2025 – बॉलीवुड का सबसे बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड शो

